इंदौर। सगाई के बाद युवती का मंगेतर ने शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया, लेकिन जब शादी होने वाली थी तो उसने इनकार कर दिया। मामले में महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि गोमा की फेल में रहने वाली युवती की शिकायत पर जितेन्द्र पिता दिलीप मोतियानी निवासी रतलाम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि दोनों की सगाई उसके घर पर हुई थी। सगाई के बाद आरोपी ने एक साल का समय लिया, लेकिन इससे पहले ही वह पीडि़ता को झांसे में लेकर शोषण करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को रतलाम में अपने साथ रखा। इस दौरान युवती गर्भवती हुई और शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए घर छोड़ दिया। आरोपी ने कहा कि वह अब किसी अन्य लड़की को पसंद करता है और उसी से शादी करेगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 पास्को एक्ट और एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
इंस्टाग्राम पर डाले अश्लील फोटो, विरोध करने पर धमकी
सिरफिरे अज्ञात युवक ने युवती के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए। जब युवती और उसके परिवार ने विरोध किया तो आरोपी फोन पर धमकी देने लगा। एमआईजी पुलिस ने ने सोमनाथ की चाल में रहने वाली युवती की उसकी शिकायत पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी युवक अलग-अलग नंबरों से उसके इंस्टाग्राम पर फोटो एडिट कर डाल रहा था। उसने उन नंबर पर फोन कर विरोध जताया तो आरोपी धमकाने लग गया। कई दिनों तक इसी तरह की हरकत चलती रही। कल पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली है। अब पुलिस नंबरों के आधार पर बदमाश का पता लगाने में जुटी है।
इंदौर
सगाई के बाद करता रहा शोषण, शादी से किया इनकार, गर्भवती होने पर मारपीट कर छोड़ दिया, केस दर्ज
- 17 Jul 2021