इंदौर। रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा इसके लिए शहर के मध्य राजबाड़ा पर झंडा दुकानें सज गई। वहीं 22 अगस्त को राखी मनाई जाएगी, इसके लिए भी कई जगह राखी की दुकानें सज गई।
स्कूल-कॉलेज के अलावा कोचिंग संस्थान पूरी तरह फिलहाल शुरू नहीं हुए इसलिए स्वतंत्रता दिवस के बड़े आयोजन स्कूलों में नहीं होंगे। राजनीतिक आयोजन भी बड़े स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे, लेकिन झंडावंदन तो शहर में हजारों जगह होगा। शहर के मध्य कृर्ष डिमांड कम है। दरअसल गत वर्ष भी कोरोना काल के कारण स्वतंत्र दिवस के बड़े आयोजन नहीं हुए थे इसलिए दुकानदारों के पास झंडे और अन्य सामग्री उपलब्ध है। हालांकि राष्ट्रीय त्यौहार का उल्लास सभी में है, इसलिए भले ही बड़ी मात्रा में यह सामग्री नहीं खरीदी जा रही है, लेकिन बच्चों में झंडे सहित रिष्ट बेल्ट, केप, बेच खरीदने का उत्साह है। लगातार दो रविवार तक त्यौहार मनाए जाएंगे।
आने वाले रविवार को स्वतंत्रता दिवस के बाद अगले रविवार राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। इसके लिए भी दुकानें सज गई। राखी दुकान संचालक दीपक जैन ने बताया कि राखी दुकान भले ही एक माह पहले से ही सज गई, लेकिन अंतिम समय में ही राखी दुकानों पर भीड़ देखने को मिलती है। दरअसल पहले डाक से राखी भेजी जाती थी इसलिए बाहर रहने वाले भाइयों के लिए बहनें राखी करीब 20 दिन पहले ही भेज देती थी, लेकिन अब स्पीड पोस्ट के समय सारी तैयारियां अंतिम समय में ही होती है। शहर में मध्यक्षेत्र के राजबाड़ा, बजाज खाना चौक, सुभाष चौक, खजूरी बाजार के अलावा अन्य इलाका कालानी नगर, बड़ा गणपति, पाटनीपुरा, मालवा मिल, मूसाखेड़ी, आनंद बाजार सहित कई जगह राखी दुकानें सज गई।
इंदौर
सज गई राखी और झंडे की दुकानें
- 13 Aug 2021