Highlights

जबलपुर

सटोरिए से यारी पड़ गई भारी, 6 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, बातचीत का मिला था ऑडियो

  • 12 Oct 2021

जबलपुर। एसपी ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ तीन एएसआई सहित छह पुलिस कर्मियों को 11 अक्टूबर सोमवार को निलंबित कर दिया। इन पुलिस कर्मियों पर पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में पकड़े गए शातिर सटोरिए सूरज पटेल के साथ की संलिप्तता सामने आई है। दरअसल आरोपी सूरज पटेल के जब्त मोबाइल में इन पुलिस कर्मियों की बातचीत का पूरी रिकॉर्डिंग मिली थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले की जांच एसपी सिटी नार्थ संजय अग्रवाल को सौंपी है।
एसपी कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शातिर अपराधी सूरज पटेल से संलिप्तता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से एएसआई राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला और प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी और अजय यादव को निलंबित कर दिया। सभी को लाइन अटैच किया गया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक पिछले दिनों मदनमहल क्षेत्र में शातिर बदमाश सूरज पटेल के यहां लाइन से बल भेजकर रेड कराई गई थी।
एएसपी सिटी नार्थ करेंगे मामले की जांच
एसपी के मुताबिक आरोपी सूरज पर 78 अपराध हैं। इसके यहां लोग लाइन लगाकर सट्?टा लिखवा रहे थे। आरोपी सहित उसकी पत्नी फातिमा और 6 अन्य सट्?टा लिखने वाले पकड़े गए थे। आरोपी सूरज के जब्त मोबाइल की रिकॉर्डिंग में इन 6 पुलिस कर्मियों की बातचीत रिकॉर्ड मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। पुलिस कर्मियों पर लगे गंभीर आरोपों की जांच एएसपी सिटी नार्थ संजय अग्रवाल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।