इंदौर। कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के साथ आयशर कंपनी ने सडक़ सुरक्षा माह शुरू किया था। इसमें ट्रेफिक पुलिस के साथ लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। पूर्व में कंपनी ने महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान और दिल्ली, एनसीआर जैसे राज्यों में स्वास्थ्य और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर चुकी है। इन गतिविधियों के तौर पर प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से एक लाख ड्राइवर्स और प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से व्यक्तियों से ज्यादा लोगों तक पहुंचा है। आयशर ग्रुप फाउंडेशन ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे माह स्कूल-कॉलेज में पिक्चर काम्पिटीशन, सेमिनार, सांप सीढ़ी के गेम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण सडक़ सुरक्षा मुद्दों पर शिक्षित करने का प्रयास किया गया।
ऑन एयर सडक़ सुरक्षा क्विज
सडक़ सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने लंबे समय तक सडक़ सुरक्षा क्विज प्रतियोगिताएं की गई। इसके जरिए हजारों लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इसमें आयशर ग्रुप के तत्वाधान में ट्रैफिक पुलिस, रिजर्व इंदौर एम.पी. पुलिस संगठन ने सुरक्षा माह में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
इंदौर
सडक़ सुरक्षा माह: लोगों को ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास
- 15 Feb 2024