Highlights

इंदौर

सडक़ हादसा-इलेक्ट्रीशियन की मौत

  • 05 Dec 2023

इंदौर। चंदन नगर इलाके में एक इलेक्ट्रीशियन की सडक़ हादसे में मौत हो गई। शाम को बाइक से घर आते समय उन्हें एक मिक्सर वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक घटना नावदा पंथ की है। चंदन नगर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त किया है।
हरिवंश पिता रामविलास मदेसिया निवासी दिलीप नगर अपने साथी संतोष के साथ घर की तरफ बाइक से सोमवार शाम आ रहे थे। सामने से आ रहे एक मिक्सर वाहन ने उनहें जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में हरिवंश की मौत हो गई। जबकि संतोष घायल हुआ है।
परिवार के मुताबिक वह एक गांधी नगर के नावदा रोड पर एक होटल में लाईट फीटिंग का काम कर रहे है। वहीं से दोनों वापस आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। परिवार के लोगो के मुताबिक हरिवंश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। परिवार में तीन भाई ओर तीन बहनें हैं। हरिवंश की शादी को तीन साल हो गए हैं। पत्नी उत्तरप्रदेश में ही परिवार के लोगों के साथ रहती है।