Highlights

इंदौर

सडक़ हादसा- बेटी को लेने जा रहे पिता की मौत

  • 29 Aug 2023

इंदौर। बेटमा के पास एक पिता हादसे का शिकार हो गए। वह अपनी बेटी को लेने चंदन नगर इलाके से बाइक पर निकले। इसी दौरान रास्ते में उन्हें चार पहिया वाहन टक्कर मारकर चला गया। शाम को उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन यहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना बेटमा के पास की है। रमेश (55) पुत्र बापूसिंह निवासी धरनावद कलारिया सोमवार शाम 5 बजे अपनी बाइक से बेटी रचना को लेने सगडदू गांव उसके ससुराल जा रहे थे। बेटमा से करीब कुछ पहले उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
गंभीर हालत में सडक़ पर पड़े होने के बाद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना की। यहां से उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा। देर शाम यहां रमेश ने दम तोड़ दिया। रमेश के परिवार में उनकी दो पत्नियां है वह अपनी दूसरी नंबर की पत्नी के साथ यहां रहते थे। वहीं पहली पत्नी अपने बेटों के साथ मांगलिया इलाके में रहती है।
बेटे ने बताया कि तीन भाइयों में रचना उनकी इकलौती बहन हे। उसने सुबह ही पिता को मोबाइल पर कॉल कर राखी के लिए लेने आने के लिये कहा था। रमेश उसे ही लेने गए थे।