इंदौर। संयोगितागंज इलाके में बुधवार देर रात दो दोस्तों को एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। दोनों लडक़ों को एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां रात में एक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ऑटो रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घटना रेसीडेंसी कॉलोनी की है। यहां फैजान (18) पुत्र फिरोज खान निवासी आजाद नगर और उसके दोस्त सलमान (20) पुत्र कल्लू को मार्केट जाते समय एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद दोनों को एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां फैजान की मौत हो गई। वह मेडिकल पर काम करता है।
फैजान का 2 अप्रैल को बर्थडे था। उसने दोस्तों के साथ बर्थडे बनाया था। बुधवार को अपनी मां से कहा था कि वह ईद के लिये दोस्त के साथ कपड़े लेकर आएगा। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके दो भाइयो की पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। अब परिवार में एक बहन ही है। उसकी मौत की जानकारी के बाद मां और बहन बदहवास हैं।
इंदौर
सडक़ हादसे में एक की मौत, एक दिन पहले मनाया बर्थडे
- 04 Apr 2024