इंदौर। बाणगंगा इलाके में सोमवार देर रात एक हादसे में पिकअप वाहन के ड्रायवर की मौत हो गई। वह कंपनी की तरफ से गाड़ी लेकर निकले इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक के ड्रायवर ने अपनी गाड़ी के ब्रेक लगा दिए। जिसमें पीछे से पिकअप गाड़ी जा घुसी।
पुलिस के मुताबिक धर्मेन्द पिता लखन पटेल निवासी शिप्रा की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सेक्टर ए में पारले कंपनी के यहां ट्रक के ड्रायवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसमें धर्मेन्द्र पीछे से अपनी पिकअप गाड़ी लेकर घुस गए। जिसमें वह गाड़ी में ही फंस गए। सूचना के बाद यहां उनके दोस्त भारत ठाकुर वहां पहुंचे। दोस्त धर्मेन्द्र को लेकर वह एमवाय अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोस्त भारत के मुताबिक ट्रक पारले कंपनी से निकला था। वही धर्मेन्द्र मार्डन की मार्डन ब्रेड फेक्ट्ररी में पिकअप वाहन अटैच था। धमेन्द्र के परिवार भाई है। पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त किया है।
यात्री बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर
मंगलवार सुबह देल्ही पब्लिक स्कूल की बस को मध्यप्रदेश परिवहन नाम की यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस जा रही थी। विजय नगर के पहले रसोमा चौराहे पर सिग्नल रेड होने पर बस रुक गई। बस के पीछे एक इलेकक्ट्रिक कार थी। इसके बाद स्कूल की ही एक और बस खड़ी हो गई। लेकिन तेज रफ्तार आ रही यात्री बस ने ऐसी टक्कर मारी की तीनों गाडिय़ां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा दोनों बस में स्टूडेंट्स नहीं बैठे थे।
इंदौर
सडक़ हादसे में पिकअप चालक की मौत
- 25 Jul 2023