इंदौ। एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बिचौली हप्सी निवासी सुमित पिता सिद्धार्थ बरडे अपने साले कमल के साथ बेड़ीया के पास गवालू गांव जा रहा था। मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी अज्ञात वाहन ने ग्वालू घाट पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि कमल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद सुमित के परिजन देर रात बड़वाह सिविल अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया की कुछ समय पहले सुमित की सगाई हुई थी। दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी, सुमित पेशे से चालक था।
इंदौर
सडक़ हादसे में मौत
- 28 Dec 2023