Highlights

इंदौर

सडक़ हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल, ट्राले ने 2 वाहनों को मारी थी टक्कर

  • 23 Apr 2024

इंदौर। महू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले महू-धार नाका मार्ग पर गोल्फ व्यू के सामने एक ट्राला ने लोडिंग वाहन और मारुति वैन को टक्कर मार दी। घटना में एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।
जनकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 2 बजे करीब महू-धार नाका मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मौके पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके कमर और पैर में चोट लगी है। युवक का नाम ऋतुराज चौहान है, जो महू के लुनियापुरा में रहता है।
घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस की 100 डायल मौके पर पहुंची। पुलिस ट्राले को बरामद कर थाने ले गई है। कोतवाली पुलिस ने बताया तेज रफ्तार ट्राला असंतुलित हो गया था। इसी दौरान आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत रही की कोई बड़ी जनहानी नहीं हुई।