महू। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले राऊ-खलघाट फोरलेन पर रविवार शाम करीब चार बजे सडक़ हादसा हो गया। हादसे में एक युवक और युवती की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यहां बाइक पर सवार हो कर जा रहे युवक-युवती को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया, इस कारण ट्रक चालक भी घायल हुआ है।
किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि टी गांव फाटा सिमचा आइलैंड के पास हादसा हुआ है। हादसे में भेसलाय के रहने वाले कार्तिक (19) और शिवानी की मौके पर मौत हो गई। शिवानी सागर की रहने वाली है। अभी वह ग्राम भेसलाय में ही रह रही थी। दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल महू भेजा। साथ ही इनके परिजनों की भी जानकारी निकाली जा रही है।
इंदौर
सडक़ हादसा- युवक-युवती की मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, फिर अनियंत्रित होकर पलटा
- 06 Nov 2023