Highlights

इंदौर

सडक़ हादसा- स्कूल शिक्षिका की मौत, स्कूटर से एग्जाम सेंटर जाते समय जीप ने मारी थी टक्कर

  • 27 Feb 2024

इंदौर। जबरन कॉलोनी में रहने वाली घायल सरकारी टीचर की सोमवार रात को मौत हो गई। सडक़ हादसे में वह एक सप्ताह पहले घायल हुई थी। एग्जाम ड्यूटी के चलते परीक्षा केंन्द्र पर जा रही थी। तभी उनकी एक्टिवा को जीप ने टक्कर मार दी। उन्हें एक सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल पहुंचाया। यहां कोमा में होने के चलते उसका उपचार चल रहा था।
खजराना पुलिस के मुताबिक घटना रोबोट चौराहे के पास की है। 19 फरवरी को मोनिका(32)पुत्री अशोक वर्मा को जीप ने टक्कर मारी थी। हादसे के दौरान मोनिका कई फीट दूर घसीटती चली गई थी। वह बेहोश हो गई थी। एक चौकीदार ने मोनिका को उठाया और एंबुलेस से एमवाय भेजा। यहां सोमवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि मोनिका की तीन साल पहले सरकारी टीचर के पद पर जॉब लगी थी। पोस्टिंग झालरिया के स्कूल में थी। बोर्ड परीक्षाओं के चलते उसकी ड्यूटी खजराना इलाके के एक सरकारी स्कूल में लगी थी। घटना वाले दिन सुबह मोनिका वही जाने के लिए निकली थी।
मोनिका के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। वह रोडवेज में कर्मचारी थे। मोनिका की शादी नहीं हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया सुबह तक मोनिका के परिवार में उसकी बहन और मां को उसकी मौत की जानकारी नहीं दी गई। खजराना पुलिस के मुताबिक इस हादसे में जीप की जानकारी निकाली जा रही है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है। अब मोनिका की मौत के बाद धारा बढ़ाई जाएगी।