इंदौर। मांगलिया में जर्जर सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बिज्जाूखेड़ी व ढाबली के रहवासियों के साथ कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंचे थे।इस दौरान लसूडिया थाने की पीसीआर पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे कई ग्रामीणजन मौके से रफूचक्कर हो गए।कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन अब दो बाद करने की बात कही। लसूडिया थाने के सब इंस्पेक्टर एनएस यादव ने प्रदर्शन के मुखिया कांग्रेस नेता हंसराज मंडलोई से धरना प्रदर्शन के परमीशन के बारे मे पूछा। इस पर मंडलोई ने कहा- हम गांधीवादी तरीक़े से प्रदर्शन कर रहे हैं वह भी लसूडिय़ा थाना क्षेत्र मे नही कर रहे हैं। बल्कि शिप्रा थाना के क्षेत्र मे कर रहे हैं। इसके बाद भी नही माने तो कांग्रेस नेता मंडलोई ने सब इंस्पेक्टर यादव को परमीशन रिसिप्ट वाट्सएप कर दिखाई।
बिज्जाूखेड़ी के हरचंद नागरिया व दिनेश नागरिया ने बताया कि अधिक बारिश में हमारे गांव के चारों ओर के मार्ग अवरुद्घ हो जाते हैं।लगभग 12 वर्ष पूर्व कृषि उपमंडी मांगलिया के पास से बिज्जाूखेड़ी व ढाबली गांव को जोडने वाली सडक प्रधानमंत्री सडक योजना अंतर्गत बनी थी।अब इस सडक मे जगह-जगह गढ्ढे हो गए है।और नाले मे बने छोटे-छोटे पूल बारिश के दौरान डूब जाते हैं तथा दोनों गांवों का आवागमन बंद हो जाता है। गड्ढो मे बाइक सवार आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने कहा हमें तो कोई राजनीतिक पार्टी से मतलब नहीं हमें तो सड़क व पुलो के निर्माण का समाधान होना चाहिए।
इंदौर
सड़क और पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- 06 Sep 2021