Highlights

इंदौर

सड़क चौड़ीकरण के लिए फिर से होगी नपती, मामला रामबाग से कंडीलपुरा सड़क का

  • 21 Feb 2022

इंदौर। रामबाग से कंडीलपुरा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम को कई विरोध व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गलत नपती का आरोप रहवासियों ने नगर निगम पर लगाया है तथा इसी विरोध के चलते एक बार फिर से निगम ने नपती करने की योजना बनाई है। संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से निगम एक बार फिर यहां नपती की कार्रवाई कर सकता है। नपती की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां सड़क का काम फिर से शुरु होगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम अत्याधुनिक यातायात वाले मार्ग को दुरुस्त करने में लगा है। इसी परिप्रेक्ष्य में सड़क चौड़ीकरण को प्राथमिक दी जा रही है। हालाकि इस दौरान बाधकों को हटाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत वर्ष ही निगम ने कृष्णपुरा से बड़ा गणपति तक के लिए बाधक हटाए थे जहां काम अभी भी ठंडा पड़ा है जिससे रहवासियों को दिक्कत आ रही है। वहीं रामबार्ग मार्ग को चौड़ा करने के लिए निगम ने नपती की लेकिन रहवासियों ने विरोध किया था जिसके बाद मार्ग की चौड़ाई को लेकर विरोध है। निगम 100 फीट चौड़ी करने पर अडिग़ है तथा रहवासी इसे सिर्फ 80 फीट बनाने की मांग कर रहे हैं।