इंदौर। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा निर्देश देने और डीआईजी क्राइम की समीक्षा मीटिंग में नाराजगी जताए जाने के बाद बुधवार रात से पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए मोर्चा संभाल लिया और अधिकारियों के साथ सड़क पर पुलिस वाले उतर आए। इस दौरान सभी थानों की पुलिस शराब अहाते में चैकिंग करती दिखी, वहीं पश्चिम इलाके के टीआई बाइक पर गश्त लगाते नजर आए।
दो संदिग्धों को थाने पहुंचाया
उधर, एसपी (ईस्ट) आशुतोष बागरी के निर्देश पर गुरुवार शाम एएसपी राजेश रघुवंशी थानों की टीम के साथ मार्च करते नजर आए। एएसपी के अनुसार त्योहारों को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मालवीय नगर चौराहे पर दोपहिया वाहन पर दो संदिग्ध नजर आए। जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बाग-टांडा के रहने वाले हैं। उनकी गतिविधि संदिग्ध होने के चलते दोनों को खजराना थाने पहुंचा दिया, जहां पूछताछ की जा रही है एएसपी ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए बाजार में काफी भीड़ है, जिसके चलते आज खजराना और तिलक नगर थाने के बल के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। यह रूटीन चेकिंग हैं जो लगातार चलेगी।
मालिक से बदला लेने वाला था, पकडय़ा
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश को छुरे के साथ दबोच लिया, जो अपने मालिक से बदला लेना चाहता था। ग्वालटोली टीआई संजय शुक्ला के अनुसार टीम क्षेत्र में फ्लेग मार्च व चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान सरवटे बस स्टेण्ड के पास एक संदिग्ध गौरव सोनोने (27) नि. जबरन कॉलोनी मरीमाता का बगीचा छुरे के साथ मिला। पूछताछ करने पर बदमाश ने बताया कि वह एक दुकान पर काम करता था, लेकिन नशा करने के कारण मालिक से विवाद हो गया था। वह मालिक से बदला लेने के लिए छुरा लेकर घूम रहा था। पुलिस ने छुरा जब्त कर आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
यहां भी सक्रिय नजर आई पुलिस
इसी प्रकार बाणगंगा-परदेशीपुरा थाने की टीम ने इलाके में पैदल गश्त की। इस दौरान भागीरथपुरा, परदेशीपुरा, कुलकर्णी भट्टा, शिवजाीनगर, कुशवाह नगर, खारचा आदि इलाकों में जवानों ने पैदल मार्च कर बदमाशों की तलाशी ली। वहीं ऐसे इलाके जहां गुंडागर्दी होती रहती है, वहां भी टीम ने अपने कड़े मंसूबे जता दिए। एमआईजी, पलासिया, लसूडिय़ा इलाके में भी पुलिस सक्रियता नजर आई।
दोपहिया वाहनों पर निकले टीआई
उधर पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद जैन ने सभी थाना प्रभारियों को दोपहिया वाहन से इलाके के सघन इलाके और जहां बदमाशों का जमघट लगता है ऐसे स्थानों पर मार्च के निर्देश दिए थे। इस पर रावजीबाजार टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर, भंवरकुआ टीआई संतोष दूधी दोपहिया पर सवार होकर गश्त करते नजर आए। उधर जूनीइंदौर, राजेन्द्रनगर, एरोड्रम, मल्हारगंज, सदरबाजार, गांधीनगर, चंदननगर थाना क्षेत्र में अधिकारियों ने बल के साथ भ्रमण कर लोगों को कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
बदमाशों को थाने बुलाकर बांड ओवर कराया
पश्चिम क्षेत्र के एएसपी प्रशांत चौबे ने क्षेत्र के सूचीबद्ध बदमाशों को थाने बुलाकर धारा 110 के तहत बांड ओवर कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद बदमाशों को स्पष्ट कहा कि बांड ओवर का मतलब है कि अब गलती से भी अपराध नहीं हो। यदि इसका उल्लंघन किया तो अब धारा 122 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा।
इंदौर
सड़क पर उतरी पुलिस, चलाया चेकिंग अभियान, शराब दुकान के अहातों में भी पहुंची, थाना प्रभारी बाइक पर घूमे
- 10 Sep 2021