Highlights

इंदौर

सड़क पार कर कर रहे ड्रायवर को ट्रक ने रौंदा

  • 02 Aug 2021

इंदौर। नेमावर रोड पर लखानी फैक्ट्री के नजदीक कल रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह अपनी आयशर गाड़ी चलाता था। अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर वह किसी काम से सड़क पार कर रहा था, तभी दूसरे ट्रक ने उसे रौंद डाला।
जानकारी केअनुसार मृतक का नाम नासिर पिता जलील शेख निवासी कबूतरखाना है। उनके परिचित जुनैद के अनुसार रात करीब 8.30 बजे हादसा हुआ। नासिर के पास आयशर गाड़ी है, जिसे वह खुद ही चलाते हैं। कल वह लखानी फैक्ट्री के नजदीक गाड़ी खड़ी कर किसी काम से सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में नासिर को पहले जिला अस्पताल फिर एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात मौत हो गई।

ट्राले ने ली जान
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की जान ट्रले की चपटे में आने से चली गई। वह ट्रांसपोर्ट के काम से निकला था कि हादसे का शिकार हो गया। मामला तेजाजीनगर थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम रमेश पिता गेंदालाल निवासी पवनपुत्र कालोनी है। साथी मलखान ने बताया कि रमेश ट्रांसपोर्ट के काम से देवगुराडिय़ा की तरफ गया था, लौटते समय तेजाजीनगर इलाके में ट्राले ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।