Highlights

इंदौर

सड़क हादसों में एक की मौत 8 घायल, क्रॉसिंग पार कर रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

  • 17 Jan 2022

चालक को आई नींद की झपकी, रॉन्ग साइट पर पलटी कार
इंदौर।  मानपुर में नेशनल हाईवे 3 के  राऊ खलघाट फोरलेन पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं अंजाम दे रहे हैं  और लोग काल के मुंह में समा रहे हैं रविवार को भी राऊ खलघाट फोरलेन पर दो दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना फोरलेन पर ग्राम काकरिया  के क्रॉसिंग पर हुई जिसमें इंदौर से धामनोद की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यू पी 93 बी टी 4093 ने क्रॉसिंग पार कर रही बाइक क्रमांक एमपी 09 एल डी 1813  को टक्कर मार दी और आगे जाकर ट्रक पलटी खा गया दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग हरलाल पिता झामा और नादान पिता कन्हैयालाल निवासी चोरल डैम गंभीर रूप से घायल हो गए  वही ट्रक चालक भी ट्रक पलटने के कारण घायल हो गया स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना  मानपुर थाने पर और 108 एंबुलेंस को की जिसके बाद गंभीर घायलों को एम वाय अस्पताल इंदौर उपचार हेतु ले जाया गया जहां पर बाइक सवार गंभीर घायल हरलाल पिता झमा की उपचार के दौरान मौत हो गई  वहीं दूसरी दुर्घटना  फोरलेन पर यशवंत नगर घाटी पर हुई जिसमें रविवार सुबह धामनोद से इंदौर की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 09 ू9 9507 के चालक को नींद की झपकी आ गई और कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और रंग साइट पर जाकर पलटी खा गई गनीमत रही कि कार फोरलेन पर लगी सुरक्षा जाली से टकराकर रुक गई जिसके कारण कार  40  फिट गहरी खाई में  गिरने से बच गई दुर्घटना में कार में सवार 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर लिया है और जांच कर रही है