बाइक पर सवार होकर जा रहे थे दोनों
इंदौर। द्वारकापुरी इलाके में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। उन्हें देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया। हादसे में घायल दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक हादसा बीती रात थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक मृतक का नाम राकेश सामने आया है। जबकि दूसरे के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
इंदौर
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
- 12 Jun 2023