Highlights

उदयपुर

सड़क हादसे में महिला के पति और देवर की मौत, चार दिन पहले ही हुई थी शादी

  • 23 May 2022

उदयपुर। उदयपुर जिले के झाड़ोल में रहने वाले दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार की देर शाम को उनकी बेकाबू बाइक पुलिया की दीवार से इतनी तेज टकराई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों भाइयों की इस हादसे में मौत हो गई। इनमें से एक युवक की शादी 19 मई को हुई थी। दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं उतरी थीं कि उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
पुलिस के मुताबिक, उदयपुर जिले के झाड़ोल में नेशनल हाईवे 58ई पर सांडोल माता नर्सरी के पास यह हादसा हुआ। फलासिया क्षेत्र के निचली सिगरी के रहने वाले 23 साल के प्रवीण मेघवाल और उसके बुआ के लड़का लोकेश बाइक पर सैलाना जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक उन्होंने मोटरसाइकिल से संतुलन खो दिया और पुलिया के दीवार से टकरा गए। 
इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर हाईवे मोबाइल वाहन और पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उदयपुर भेजा। जहां दोनों युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान