Highlights

इंदौर

सड़क हादसों में महिला की सहित दो की मौत

  • 23 Mar 2022

इंदौर। एक दंपति अपने बेटे से मिलने जा रही थी। इसी दौरान ते रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में महिला की मौत हो गई, एक अन्य हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग दर्ज कर मामाल  जांच में लिया है।
घटना राऊ थना क्षेत्र के सिलीकान सिटी के पास और गोल चौराहे राऊ की है। पुलिस ने बताया कि पहली घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की है। पुलिस को फरियादी काशीराम पिता जुवारीलाल राठौर निवासी तपालघाटी असरावर्द खुर्द तेजाजी नगर ने बताया कि वह अपनी पत्नी सावित्री बाई के साथ बेटे से मिलने के लिए सिलीकॉन सिटी जा रहा था। वह जब कटारिया पेट्रोल पम्प के पास देवास बायपास रोड राऊ पहुंचा तो पत्नी सावित्री बाई को नीचे उतारकर गाड़ी मोड रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई कार ने पत्नी सावित्री को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही हादसे की खबर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी घटना राऊ थाना क्षेत्र के गोल चौराहा राऊ पर मंगलवार दोपहर की है। पुलिस को फरियादी नीलेश पिता पंजाबराव माउगे निवासी चिनार हिल्स राऊ ने शिकायत की है कि तेज गति से दौड़ रहे ट्रक क्रमांक एचआर 38 एक्स 0381 ने गोच चौराहे पर एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शंकर पिता गोविंद भील निवासी धामनोद धार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जांच अधिकारी रामेश बामनिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।