Highlights

इंदौर

सड़क हादसे रोकने के लिए नया आइडिया, ब्लैक स्पॉट पर लगाए एक्सीडेंटल गाडिय़ों के मॉडल, वजह- इन्हें देख लोग गाडिय़ां धीरे चलाएं

  • 25 Feb 2022

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सड़क हादसे रोकने के लिए नए आइडिया अपनाया गया है। यहां हाईवे पर एक्सीडेंटल स्पॉट्स पर डैमज वाहनों का मॉडल लगाया गया है। इन पर लिखा गया है कि 'कृपया धीरे चलें, आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।Ó छिंदवाड़ा में रोजाना औसतन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होती है। यानी जिले में सालाना सड़क हादसे में 350 से ज्यादा लोग जान गंवा देते हैं।
हादसों में जान गंवाने वाले जिलों में छिंदवाड़ा प्रदेश में 10वें नंबर पर है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने 37 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए हैँ। यहां एक्सीडेंटल कार का मॉडल लगाने की योजना है। इसमें सड़क किनारे लगा वाहन लोगों को मैसेज दे रहा है, वाहन धीरे चलाएं वरना हादसे के शिकार हो सकते हैं। अभी तक 8 स्पॉट्स पर इस तरह से डैमेज वाहन लगाए हैं।
जिले की अमरवाड़ा और हर्रई पुलिस ने डैमेज कार के डिस्प्ले लगाए हैं। इसका उद्देश्य तेज गति से भगाने वाले वाहनों को सचेत करना है। हर्रई पुलिस ने दो ब्लैक स्पॉट पर ऐसे वाहन लगाए हैँ।
ऐसे आया आइडिया
ट्रैफिक डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि चिन्हित स्पॉट पर एक से ज्यादा बार हुए हादसों का एनालिसिस किया। लगा कि ब्लैक स्पॉट पर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त वाहन लगाकर लोगों को सतर्क किया जाए, ताकि लोग वाहन संभलकर चलाएं।
जल्दबाजी के चक्कर में होते हैं हादसे
डीएसपी सुदेश सिंह का कहना कि अक्सर लोग पहले लेट करते हैं। फिर उसी टाइम को सफर के दौरान बचाने के प्रयास में रहते हैं। ऐसे में गाड़ी तेज चलाता है और हादसे का शिकार होता है।