भोपाल। भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने की वजह जानने के लिए बुधवार को भी हाई लेवल कमेटी यहां पहुंची। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गठित इस कमेटी में शामिल गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया, ह्यआज बिल्डिंग की पश्चिमी विंग की तीसरी से छठी मंजिल का तीसरी बार दौरा किया है। 14 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस लैबोरेटरी, सागर भेजे हैं। जांच के बाद इन सैम्पल्स को सील बंद कर सेफ रखने को कहा गया है।ह्ण राजौरा ने बताया, ह्यहमने मंगलवार को भी जांच की थी।
3 दफ्तरों में हेल्थ डायरेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी होंगे शिफ्ट
सतपुड़ा भवन में आग लगने से आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर जल गया। सामान्य प्रशासन विभाग ने सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की मंगलवार-बुधवार को छुट्टी रखी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बैठने के लिए अलग-अलग दफ्तरों में व्यवस्था की गई है।
बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को काफी नुकसान, सरिए-पिलर दिखने लगे-
सतपुड़ा भवन में शाम करीब 4 बजे लगी आग 20 घंटे तक सुलगती रही थी। आग से बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है। अंदर के पिलर और सरिए तक दिखाई देने लगे हैं। बाहर से प्लास्टर उखड़ गया है। ऐसे में कोई अनहोनी का डर हमेशा बना रहेगा।
इधर, बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के इंतजाम न होने से भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इमारत के अंदर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। मेन गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई। एहतियातन बुधवार को भी यहां संचालित दफ्तरों में अवकाश रखा गया। फिलहाल, हेल्थ डायरेक्टोरेट को तीन जगहों पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल
सतपुड़ा भवन की पूर्वी विंग में शुरू होंगे दफ्तर, सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे गए
- 15 Jun 2023