Highlights

इंदौर

सतर्क रहें, घबराएं नहीं-कोरोना निरोधक व्यवहारों का पालन करें

  • 06 Jan 2022

इंदौर। प्रदेश के साथ-साथ इंदौर जिले में भी कोरोना के प्रकरणों में वृद्धि देखी जा रही है, जो कि चिंताजनक है। पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि आमजन कोरोना से संबंधित बचाव व्यवहार में ढिलाई बरत रहे हैं, जैसे कि सार्वजनिक स्थानों पर कार्य स्थल पर मास्क प्रयोग नहीं कर रहे है, सामाजिक आयोजनों में सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर एवं हाथ धोने संबंधित व्यवहार का पालन न करना, इन सब के परिणाम स्वरूप व्यक्ति परिवार एवं समुदाय पुन: कोरोना के घेरे में आ रहे हैं।
इंदौर की जागरुक जनता से अपील है कि स्वयं के एवं जनता के हित में मास्क का प्रयोग अनिवार्यत: करें तथा सामाजिक दूरी एवं हाथ धोने संबंधी व्यवहार को जीवन का अंग बजाए, तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर पाएंगे तथा कोरोना के प्रकरणों में काफी कमी ता सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इंदौर में कोरोना प्रकरणों में हो रही वृद्धि चिंता विषय है किन्तु सतर्कता सावधानी और सचेत रहकर हम इससे अपने आप को, परिवार को तथा समुदाय को सुरक्षित कर सकते हैं। अत: आमजन से अनुरोध है कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर फीवर क्लीनिक में अपनी जांच तुरंत करवाएं, स्वयं इलाज न करें, ऐसी स्थिति में कई बार जान का जोखिम होता है। पूर्ण सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण करवाएं, निर्धारित अवधि में दोनों डोज लगवाएं। सामाजिक दूरी का पालन करना एवं मास्क अनिवार्यत: लगाना इस व्यवहार को अपने दैनिक जीवन शैली का एक हिस्सा बनाना होगा।