Highlights

विविध क्षेत्र

सत्तन गुरु उवाच

  • 19 Dec 2022

सवालः  वर्तमान दौर की राजनीति में आप सबसे पुराने चेहरे हैं, और सब से वरिष्ठ हैं,फिर भी आप मुख्यधारा में क्यों नहीं हैं ?
जवाब :  जैसा कि मैंने  कहा है अभी आयु सीमा बताकर पीछे धकेल दिया गया ! मैं भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता बन कार्य करता हूं , पार्टी ने निर्णय ले लिया मैं चुपचाप हूं ,अब नए लड़कों के पास में जाकर के खड़ा होकर के उनसे प्रेरणा तो नहीं ले सकता ! और सच्चाई है तो पार्टी कोई कार्यक्रम देती है तो उसमें अपने कार्य पर लग जाता हूं । रहा प्रश्न इस बात का कि राजनीति में जहां जब हम आचरण करने के लिए आते हैं ,नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करना पड़ता है, जब तक नई पीढ़ी नहीं आएगी, नई हवाएं नहीं आएगी, तो बात बनेगी नहीं, यहां पर किसी को तकलीफ होगी तो किसी को सुख भी मिलेगा । लेकिन किसी की तकलीफ और किसी को सुख को उम्र के दायरे में नहीं बांधा जा सकता । एक आदमी को प्रजातंत्र में 1 वोट देने का अधिकार दिया है, एक चुनाव लड़ने का अधिकार भी है, वोट देने में उम्र का कोई बंधन नहीं है, तो पार्टी उम्र का बंधन लगाकर आचरण करने की प्रेरणा देती है । वह कहीं ना कहीं प्रजातांत्रिक मूल्यों का अपरहण भी करती है ।  भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन में इस कार्य को किया है की पार्टी के सामने आयु की सीमा रख दी !