इंडिया आने के बाद से ही सनी लियोनी खबरों में छाई रहती हैं। कभी पॉर्न स्टार रहीं सनी लियोनी केवल अपनी फिल्मों और फैशन सेंस के कारण ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने मजेदार विडियो के लिए भी चर्चा में रहती हैं। हाल में ऐसा एक और सनी लियोनी का विडियो सामने आया है।
सनी लियोनी एक इवेंट में पहुंची थीं। तभी इवेंट के होस्ट ने वहां सनी लियोनी से सनी देओल के फेमस डायलॉग को बोलने के लिए कहा। तब सनी ने फिल्म 'दामिनी' के फेमस डायलॉग 'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।' जैसे ही सनी ने यह डायलॉग बोला तो वहां भीड़ ठहाके लगाकर हंस पड़ी। देखें, विडियो: