ऐक्टर वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कथित तौर पर बांद्रा (मुंबई) लिंक की व्यस्त सड़क का वीडियो शेयर किया है और लिखा, "सब कुछ खुला है लेकिन थिएटर अब भी बंद हैं।" वीडियो में कारों और लोगों की भीड़ दिख रही है। गौरतलब है, महाराष्ट्र में मॉल्स खुले हैं लेकिन मल्टीप्लेक्स/थिएटर/सिनेमा हॉल्स को खोलने की अनुमति नहीं है।
मनोरंजन
सब कुछ खुला है लेकिन थिएटर नहीं: वरुण
- 20 Aug 2021