झारखंड में बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा दिया जाता है. तमाम नेता भले ही वे किसी भी पार्टी के हों, बिरसा मुंडा के नाम को नजरअंदाज कर राज्य की राजनीति में अपना अस्तित्व नहीं बचा सकते. बिरसा मुंडा के नाम पर झारखंड में कई योजनाएं हैं. लेकिन इन योजनाओं से बिरसा मुंडा का परिवार अबतक दूर ही नजर आता है. बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी दयनीय स्थिति का हवाला देते हुए सरकार के सामने 9 मांगें रखीं हैं.
राज्य
सब्जी बेचने वाले बिरसा मुंडा के वंशजों की हेमंत को चिट्ठी, नौकरी और मदद की मांग
- 17 Jun 2021