Highlights

इंदौर

सब्जी बेचने वालों में विवाद

  • 26 Nov 2024

इंदौर। सब्जी वालों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें एक ने दूसरे को सिर में बाट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  चंदननगर थाने में हरिराम अहिरवार निवासी हरि ओम नगर की शिकायत पर ध्रुव खटीक निवासी गंगानगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। हरिराम ने पुलिस को बताया कि रामकृष्ण बाग धार रोड पर वह सब्जी का ठेला लगाकर खड़ा था । ध्रुव ने भी वहीं पर ठेला लगा रखा था और माइक से सब्जी बेचने के लिए अनाउंसमेंट कर रहा था। जिससे बहुत ज्यादा आवाज हो रही थी । तभी वहां पर चंदन नगर थाने के पुलिसकर्मी आए उन्होंने हरिराम से कहा कि ध्रुव को बोल देना कि माइक की आवाज कुछ कम कर ले। हरिराम ने ध्रुव को आवाज कम करने को कहा इसी बात को लेकर ध्रुव नाराज हो गया और कहने लगा कि तू कौन होता है आवाज कम करने का कहने वाला और गालियां देने लगा । इसके बाद ठेले से बाट उठाकर हरिराम के सिर में दे मारा। इसी तरह ध्रुव की शिकायत पर हरिराम के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है ध्रुव ने आरोप लगाया कि हरिराम ने उसे डंडे से मारा है।