Highlights

इंदौर

सब्जियों की आवक बढ़ी, भाव नहीं मिलने से व्यापारी और किसान निराश

  • 23 Jul 2021

इंदौर। शहर में बारिश का मौसम शुरु होने के बाद सब्जी की काफी बहार आने लगी है। हालाकि इसका भाव नहीं मिलने के कारण व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडियों में इन दिनों होने वाली आावक के कारण भावों में काफी कमी आ गई है। निरंजनपुर मंडी में कल 1 हजार बोरी धनिया, पालक. गोभी आदि फेंकना पड़ी। जो किसान उसे लेकर आए थे उनको खरीदार सस्ते में भी नहीं मिले इसलिए फेंककर जाना पड़ा। बताया
बारिश का दौर अब शुरु हो गया है और कई सब्जियों की पैदावार आवक भी भरपूर हो रही है। खपत नहीं होने के कारण इनके भावों में कमी आ जाती है। निरंजनपुर मंडी में एसोसिएशन के सतीश शर्मा ने कहा कि गुरुवार को लगभग 1 हजार बोरी धनिया, पालक और गोभी आदि के खरीदार नहीं मिलने के कारण इनको फेंकना पड़ी। गोभी 1 रुपए नग में बेचने पर भी खरीदार नहीं मिले जिसके चलते उनको नुकसान झेलना पड़ा। उधर, हालाकि कोरोनाकाल के बाद से कलेक्टर के आदेश पर स्थानीय चोइथराम मंडी में सख्ती का दौर जारी है। सुबह से ही मंडी में प्रशासन द्वारा तैनात कर्मचारी गेट पर खड़े होकर चेकिंग कर रहे हैं ताकि बिना वैक्सीन के कोई भी अंदर ना जा सके। इसके कारण कई व्यापारी तो बाहर से ही सीधे सब्जियां खरीदकर जा रहे हैं।