Highlights

इंदौर

सब्जी व्यापारी का अपहरण, कार में ले गए बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

  • 24 Jul 2023

इंदौर। खजराना इलाके में रहने वाले चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोपी मारपीट करते हुए उन्हें अपने साथ बधंक बनाकर ले गए। गार्ड ने व्यापारी को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन बदमाशों ने उसे भी पीट दिया। व्यापारी की पत्नी ने रविवार देर रात 12.30 बजे एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक सैय्यद परवीन ने अपने रिश्तेदारो के साथ थाने आकर सूचना दी। परवीन ने बताया कि कॉलोनी के गार्ड सलाउद्दीन शेख घबराते हुए मेरे घर आए। बोले कि कुछ देर पहले आपके पति इरशाद को कॉलोनी के गेट पर आए थे। तभी पीछे से सफेद रंग की एक कार आई और उसमें से चार पांच लोग उतरे। सभी ने इरशाद को पीटना शुरू कर दिया। वे कह रहे थे कि तूने एक्सीडेंट किया है। यह कहते हुए अपने इरशाद को अपने साथ ले गए। कार से उतरे युवकों ने इरशाद को थप्पड़ मारे और झूमाझटकी की। इसके बाद अपनी सफेद रंग की कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गए। मैं मौके पर पहुंचा तो उन्होंने मुझे धक्का मार दिया। परवीन ने बताया कि गार्ड से सूचना मिलने के बाद मैंने इरशाद को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। थोड़ी देर बाद फोन बंद आने लगा। इसके बाद परवीन ने पड़ोसियों को उठाया और सभी खजराना थाने पहुंचे।
पुलिस की प्रारभिंक जानकारी में पता चला इरशाद भोपाल के निशातपुरा हरी मजार हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले हैं। एक साल पहले ही रहने रहने के लिए खजराना इलाके में आए हैं। इरशाद ने कुछ समय पहले ही चोइथराम मंडी में सब्जी व्यापार शुरू किया है। उनकी पाकीजा एंड संस के नाम से दुकान है। इरशाद की शादी को करीब डेढ़ साल हुआ है। उन्हें एक बेटी भी है।