इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने सब्जी व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर एक करोड़ रूपए की फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को गिर तार कर लिया है।
राजेंद्र नगर पुलिस को चोइथराम मंडी में सब्जी के बड़े व्यापारी कल्लू बागड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे अनजान पत्र मिला है जिसमें माध्यम से 25 लाख रूपए फिर 40 लाख रूपए और वो न देने पर एक करोड़ रूपए देने अन्यथा उसके बच्चे,नाती दामाद आदि के अपहरण कर जान से मार डालने की धमकी दी थी। उक्त सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस ने फिरौती मांगने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिसल ने अखिलेश वर्मा को पकड़ा जो कि व्यापारी कल्लू बागड़ी की दुकान पर ही किसानों से माल खरीद कर बेचने का काम करता था। आरोपी अखिलेश व्यापारी कल्लू बागड़ी की आर्थिक व सामाजिक स्थिति से वाकिफ था।
पुलिस अफसरों द्वारा आरोपी अखिलेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग पांच साल से उसकी आर्थिक स्थित खराब थी यही वजह थी कि उसने यह षडयंत्र रचा। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर करीब 15 लाख रूपए का कर्ज हो गया था उसने पहले कल्लू बागड़ी से कुछ रूपए उधार भी मांगे लेकिन कल्लू ने उसे दुकान पर ही काम करने वाले भारत के कहने से रूपये उधार देने से मना कर दिया जिससे आरोपी अखिलेश वर्मा नाराज था और इसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया।
इंदौर
सब्जी व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला पकड़ाया
- 02 May 2023