Highlights

इंदौर

सब्जी वाले ने फांसी लगाकर दी जान

  • 17 Nov 2023

इंदौर। जूनी इंदौर इलाके में रहने वाले एक 19 साल के सब्जी वाले ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह गुरुवार को अपने कमरे पर था। इस दौरान उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक निर्मल (19) पिता हरिशंकर कुशवाह को उनके रिश्तेदार जितेन्द्र गुरुवार को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेन्द्र के मुताबिक निर्मल चोइथराम मंडी से निरंजनपुर मंडी में सब्जी सप्लाय का काम देखता था। वह मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है।
निर्मल के परिवार में उनका एक बड़ा भाई है जो टेंट का काम करता है। वहीं बहन की इंदौर में ही शादी हुई है। करीब आठ साल पहले माता-पिता की मौत हो चुकी है। बहन की शादी इंदौर में होने के बाद दोनों भाई भी इंदौर आकर काम करने लगे। पुलिस को अभी मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार से बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।