Highlights

इंदौर

सब्जी सेलर की संदिग्ध मौत

  • 20 Oct 2023

इंदौर। एमआईजी में रहने वाले सब्जी सेलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ी पड़ोसी अस्पताल ले गए। यहां उपचार के कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। शुक्रवार को पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी।
पुलिस के मुताबिक ललित(32) पिता किशोर शेजवार को गुरूवार देर शाम उसके पड़ोसी एमवाय अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पड़ोसी रितेश मरमट ने बताया कि ललित को दो बच्चे उनके पास लेकर आए ओर बताया कि उन्हें उल्टियां हो रही है। इस दौरान रितेश ने मदद कर उन्हें आसपास के लोगो की मदद से एमवाय भेजा। रितेश के मुताबिक ललित सब्जी बेचने का काम करते थे। परिवार में एक बड़ा भाई ओर तीन बहनें है। उपरी बाधाओं की शंका,तांत्रिक क्रिया से चल रहा था उपचार रितेश्दारो ने बताया कि ललित की तबीयत करीब पांच साल से काफी खराब रहती थी। उन्हें उपरी बाधाओं को लेकर परिवार को शंका थी। इसलिये अलग अलग जगह पर बाधा हटाने को लेकर तांत्रिक उपचार कराया जा रहा था। उसे थोड़ा बहुत इससे फायदा भी था। लेकिन करीब एक सप्ताह से ललित फिर से ठीक से काम नही कर रहा था। गुमसुम रहता था। पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिती स्पष्ट होगी।