Highlights

समस्तीपुर

समस्तीपुर में डबल मर्डर के 13 घंटे के अंदर अस्पताल संचालक को भूना

  • 27 Feb 2023

समस्तीपुर। बिहार समस्तीपर को बेखौफ अपराधियों ने हत्या दर हत्या की वारदात से दहला दिया है।  पटोरी के चंदन चौक के समीप सोमवार की सुबह एक नर्सिंग होम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पहले रविवार को मात्र 30 मिनट के दौरान दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया। पिछले 13 घंटे दौरान गोली मारकर तीन हत्या की वारदातों से लगता है कि अपराधी बेलगाम हैं और बिहार पुलिस बेदम।
समस्तीपुर के पटोरी थाना इलाके में चंदन चौक के पास स्थित निजी नर्सिंग होम के संचालक की आज अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।  घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, थानाध्यक्ष जय कांत साव, दारोगा मनोज कुमार घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी राजकुमार ठाकुर के पुत्र नवीन कुमार ठाकुर (35) पिछले लगभग 3 वर्षों से चंदन चौक के समीप महादेव चाइल्ड केयर सेंटर नामक नर्सिंग होम चलाते  थे। रविवार की रात भी वे अपने घर से आकर नर्सिंग होम में ही सोए हुए थे। सोमवार की सुबह 3:57 बजे किसी ने फोन कर उन्हें बाहर बुलाया तथा चंदन चौक के समीप मुख्य सड़क पर गोली मार दी। गंभीर अवस्था में नवीन को घटनास्थल के सामने अवस्थित अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी में भर्ती कर दिया गया, जहां इलाज के बाद उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हत्यारे चार पहिया वाहन से आए थे। घटना के कारणों का अब तक का खुलासा नहीं हो पाया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान