इन्दौर। हमारे समाचर पत्र में नगर निगम चौराहे पर खुले और गन्दगी से भरे चेंबर की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती थी, और वहां मक्खी मच्छर का भी अम्बार था, जिससे वहां जो फल बेचे जाते थे वो दूषित हो जाते थे।परन्तु हमारे समचार पत्र मे प्रकाशित खबर से सम्बन्धित अधिकारियो ने संज्ञान लेते हुये चेंबर की गन्दगी साफ करवाकर उससे अच्छे से ढंक दिया है। जिससे अब वहां साफ सफ़ाई भी दिखाई दे रही है।
इसी प्रकार से हमारे समचार पत्र ने एक मामला और उठाया था,जिसमे कन्डीलपुरा वर्कशाप के सामने रोड मे मिगम की गाड़ियों का जमावाड़ा रहता था।जिससे हमेशा जाम की स्तिथि बनी रहती थी,और ऐक्सीडेंट की भी संभावना बनी रहती थी।परन्तु हमारे द्वारा वर्कशाप इंचार्ज मनीष पांडे को अवगत कराया गया,उन्होने तुरंत संज्ञान लेते हुये सभी गाड़ियों को साइड मे लगवाने के लिये एक गार्ड नियुक्त किया।और ड्राईवरो को भी समझाईस दी, जिससे अब रोड खाली होने से जाम की स्तिथि नही बनती है।
इंदौर
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को दिया महत्व, जनसमस्या को समझकर निगम अधिकारियों ने की कार्यवाही
- 29 Sep 2021