Highlights

इंदौर

समाजसेवी रमेश दोशी को सेवा राशि भेंट की गई

  • 22 Feb 2024

इंदौर। बीते कई वर्षो से कैंसर पीड़ितो  की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश करने वाले 80 वर्षीय समाजसेवी रमेश दोशी को सुभाषचौक मित्र मंडल द्वारा सहयोग राशि भेंट की गई। इस राशि का उपयोग कैंसर पीड़ितों की दवाई एवं उनके परिजनों को आने जाने मे लगने वाला खर्च, बच्चों की पढाई एव हर माह लगने वाले राशन खर्च मे होगा। इस मौके पर छाती एवं ह्रदय रोगविशेषज्ञ डॉ, रूपेश मोदी के   नेत्रत्व मे  रमेश दोशी का सम्मान भी किया गया। यह जानकारी संस्था के योगेन्द्र सांड ने दी। इस अवसर पर संजय नाहर ,रमेश चौकसे, अशोक पाटनी दिलीप वोरा अनिल जैन व विकास गोसावी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान हंगामा, सभा स्थगित                          
इंदौर। इंदौर देवी अहिल्या साउंड एंड लाइट विक्रेता  संघ द्वारा बुधवार को साधारण सभा का आयोजन किया गया कोषाध्यक्ष विक्रम   नाहटा द्वारा  3  साल विवरण दिया गया नई कार्यकारिणी के लिए प्रस्ताव लाया गया चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में कुछ सदस्यों द्वारा विवाद की स्थिति बना दी गई इस दौरान दिनेश पांडे महिपाल पवार मुकेश  थदानी सुनील मालवीय द्वारा साधारण बैठक के दौरान विवाद की स्थिति बना दी इस दौरान निर्वाचन अधिकारी  द्वारा हंगामा देखते हुए सभा को भंग की  गई।