हर बेक लाइन के लिए होगी बैठक , बनेगी समिति
इंदौर । इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 49 तिलक नगर मैं अब बेक लाइन की देखरेख का काम समितियों के हवाले किया जा रहा है । इसके लिए आज हर बैकलाइन के क्षेत्र में बैठक होगी और समिति बनाई जाएगी ।
इंदौर नगर निगम के द्वारा पिछले वर्ष शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बैकलाइन को सजाने संवारने का काम किया गया था । उसके बाद इस कार्य पर बराबर फोकस नहीं रखा जा सका । इसका परिणाम यह हुआ कि सभी बेक लाइन अब पहले जैसी स्वच्छ और सुंदर और चमकदार नहीं रही । अब एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण की बेला करीब आ रही है । इसे देखते हुए नगर निगम के द्वारा बैक लाइन की सुध लेने का काम शुरू किया गया है ।
इस समय इन बैक लाइन को बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है । इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य राजेश उदावत के द्वारा अपने निर्वाचन वाले वार्ड में आज रविवार के दिन से इस काम की शुरूआत की जा रही है । उनके वार्ड क्रमांक 49 में 1-1 बैकलाइन के लिए उस बेक् लाइन के आसपास रहने वाले लोगों के साथ अलग-अलग बैठक रखी गई है । इस बैठक में हर बेक लाइन के लिए अलग कमेटी बनाई जाएगी । इस कमेटी को बेक लाइन की देखरेख और साज-सज्जा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ।
इंदौर
समितियों के हवाले करेंगे बेक लाइन की देखरेख
- 08 May 2023