अहिल्या उत्सव में प्राध्यापकों के लिए वक्तव्य कला स्पधा
इंदौर। अहिल्योत्सव समिति महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के लिए अहिल्योत्सव पर वक्तव्य कला स्पर्धा का आयोजन करने जा रही है। संभाग स्तर पर पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कल आयोजन समिति सदस्य देवी अहिल्या विद्यालय के कुलपति से भी मिले। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति डॉ. रेणु जैन से मुलाकात की। डॉ.श्याम सुन्दर पलोड ने बताया कि प्रोफेसर का पूरा काम ही उसकी वाक कला पर निर्भर रहता है। वह किस तरह से अपनी बात दूसरों को समझा पाते हैं। इस पर उनका पूरा करियर निर्भर करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अहिल्या उत्सव समिति इस बार संभाग स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रोफेसर को समिति स्मानितक तो करेगी ही, साथ ही आगे भी उनका इस्तेमाल समाज के लिए करेगी, ताकि उनकी इस कला का उपयोग शिक्षा जगत के साथ ही दूसरे क्षेत्रों में भी किया जा सके। इस तरह से उनकी इस कला का समाज के भले के लिए सही इस्तेमाल हो सकेगा। इसी विषय को लेकर कुलपति से मुलाकात की गई थी। उन्होंने इस आयोजन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सहभागिता की सहमति दे दी है। अब इस मामले में आगे तारीख और विषय आदि तय किए जाएंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय के माध्यम से सभी महाविद्यालयों में इसकी सूचना दे दी जाएगी। इस अवसर पर रजिस्ट्रार अजय वर्मा, डीसीडीसी राजीव दीक्षित, डीएसडब्ल्यू डॉ.एलके त्रिपाठी, समिति के सुधीर देडगे , शरयु वाघमारे और अन्य सदस्य मौजूद थे।
इंदौर
समिति सदस्यों ने कुलपति से की मुलाकात
- 29 Jul 2023