ऐक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु की दोस्त ने 'द न्यूज़ मिनट' को बताया है कि ऐक्ट्रेस बच्चा पैदा करने के बारे में सोच रही थीं और उनके गर्भपात कराने की अफवाहें बेतुकी हैं। बकौल दोस्त, "फैमिली मैन-2 के बाद उसका फोन बजना बंद नहीं हुआ था...वह अपने जीवन में वो सब कर सकती थी...जो वह चाह रही थी...लेकिन उसने 'न' कहा।"