Highlights

भोपाल

सरकार किसी की भी बने हो सकता है एक्शन, एमपी के आईएएस और आईपीएसकी आयोग से शिकायत

  • 24 Nov 2023

तीन कलेक्टर और एक एसपी पर भाजपा-कांग्रेस दोनों ने लगाए आरोप
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद सरकार किसी भी पार्टी की बने, आठ कलेक्टर और चार एसपी के खिलाफ एक्शन हो सकता है। इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। कांग्रेस ने तो ऐसे अफसरों की लिस्ट भी बना ली है।
भाजपा ने चुनाव के दौरान अपेक्षित सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए चार कलेक्टरों को हटाने की मांग की थी। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आठ कलेक्टरों पर भाजपा का एजेंट होने और चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इनमें नरसिंहपुर, छतरपुर और भिंड कलेक्टर ऐसे हैं, जिनकी शिकायत भाजपा ने भी की है। इनके अलावा 20 से ज्यादा राज्य प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी शिकायत की थी। ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होगी।
बीजेपी ने की इन कलेक्टरों की शिकायत
रिजु बाफना, कलेक्टर, नरसिंहपुर
आरोप- भाजपा नेताओं ने नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के 43 से अधिक मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से कम मतदान की शिकायत की है। आरोप है कि भाजपा समर्थक करीब 20 से ज्यादा बूथों को कम किया गया या नहीं बनाए गए, ताकि भाजपा समर्थित लोग मतदान न कर सकें।
भास्कर लक्षकार- कलेक्टर, रतलाम
आरोप- बीजेपी ने कहा है कि रतलाम विधानसभा के बूथ क्र. 222 में निर्वाचन अधिकारी द्वारा जान बूझकर धीमी गति से मतदान कराकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया है। शिकायत के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की।
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड
आरोप- बीजेपी ने मतदान के एक दिन पहले स्कूटर और बाइक लेकर चलने पर रोक लगाने के मामले में कलेक्टर को हटाने की मांग की थी।
निवाड़ी के एसपी को हटाने की मांग
भाजपा नेताओं ने निवाड़ी जिले के एसपी अंकित जायसवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की। आरोप लगाया कि जायसवाल केवल भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। उनका ट्रांसफर किया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने आठ कलेक्टर, चार एसपी की शिकायत की
किस कलेक्टर पर क्या लगाए आरोप
सुभाष कुमार द्विवेदी- कलेक्टर, अशोकनगर
आरोप- कांग्रेस नेताओं ने चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग की। इसके लिए हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश को आधार बनाया, जिसमें उन्हें चुनाव ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिए गए थे।
दीपक आर्य, कलेक्टर, सागर
आरोप- सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी और मंत्री गोविंद राजपूत को लाभ पहुंचाने के लिए वाहन का एक दिन का खर्च 2500 से घटाकर 1250 रुपए करने का आरोप आरोप लगाया।
साकेत मालवीय, कलेक्टर, सीधी
आरोप- सिंगरौली जिला पंचायत सीईओ रहे हैं, जिन्हें तीन साल की पदस्थापना पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के विरुद्ध पदस्थ बताते हुए हटाने की मांग की गई थी।
अनुराग वर्मा, कलेक्टर, सतना
आरोप- आरएसएस के कार्यक्रम में संघ पदाधिकारियों के साथ शपथ लेने के मामले में शिकायत की है।
रिजु बाफना, कलेक्टर, नरसिंहपुर
आरोप- विधायक जालम सिंह पटेल द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र के आधार पर उन्हें जिले में पदस्थ रखने की सिफारिश के बाद शिकायत की गई थी।
संदीप माकिन, कलेक्टर, दतिया
आरोप- गृह मंत्री का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने और हटाने की मांग की गई थी।
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर, भिंड
आरोप- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी का एजेंट और नौकर बताते हुए मतगणना से पहले हटाने के लिए सीईओ एमपी इलेक्शन को ज्ञापन सौंपा।
इन ढ्ढक्कस् अफसरों की शिकायत
कांग्रेस ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान पर चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में काम करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा, जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग की।
छतरपुर कलेक्टर-एसपी की शिकायत दोनों पार्टियों ने की
दोनों पार्टियों ने छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी की चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के समर्थक और कांग्रेस नेता सलमान खान की हत्या के मामले में एकतरफा और जल्दबाजी में कार्रवाई का आरोप लगाया। दोनों को निलंबित करने की मांग भी की।
वहीं, कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा, समर्थकों और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मामले में कार्रवाई को लेकर एसपी और कलेक्टर की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके अलावा, नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना के खिलाफ भी दोनों पार्टियों ने शिकायत की है।