Highlights

इंदौर

सरकार ग्रामीण उत्पादों को उपलब्ध करवाएंगी इंटरनेशनल मार्केट - सिसोदिया

  • 01 Nov 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचलों में सक्रिय सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की सरकार ब्रांडिंग ही नहीं करेगी बल्कि इंटरनेशनल मार्केट भी उपलब्ध करवाया जाएंगा। यह बात प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कही।
रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि अब दौर बदल गया है बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां बेहतर प्रोडेक्ट की तलाश में गांवों की और रूख कर रही है। ऐसे में सरकार कंपनियों और ग्रामीण सेल्फ हेल्प ग्रुप के बीच सबसे अच्छे सेतू के रूप में काम कर सकती है। लिहाजा पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। फ्लीपकार्ड, अमेजन जैसे प्लेटफार्म इन ग्रामीण ग्रुप्स को सरलता से उपलब्ध हो जाएंगे। सरकार के इन  प्रयासों से प्रदेश के ग्रामीण अंचल की उन्नत तस्वीर सामने आएंगी। जोबट उप चुनाव में प्रभारी की भूमिका निभाने वाले सिसोदिया ने दांवा किया कि जोबट में भाजपा प्रचंड मतों से विजय हांसिल करेंगी।
पूरा होगा बापू के ग्राम स्वराज का सपना
सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 36 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप काम कर रहे है। यह ग्रुप खाद्य सामग्री, सजावटी सामान, मसाले आदि के निर्माण में जुटे है। पर्यावरण और सेहत के लिए अनुकूल इन प्रोडेक्ट की मार्केटिंग नहीं होने से यह आम नागरिकों की पहुच से अभी दूर है। हमारी कोशिश है कि इनकी आने वाले दिनों में एक करोड़ पार हो जाए। ग्राम स्वराज की जो कल्पना महात्मा गांधी जी और हमारे प्रधानमंत्री ने की है उसे पूरा करने का यह प्लान है। ग्रामीण क्षेत्र स्वरोजगार को बढ़ावा मिले यहीं सरकार का प्रयास है।
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सतत मानिटरिंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार मुक्त हस्त से प्रयास कर रही है। इफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के इन प्रयासों की सतत मानिटरिंग भी की जा रही है ताकि भरष्टाचार पर रोक लगाई जा सके। सिसोदिया ने बताया कि मानिटरिंग करने के लिए आधुनिक साधनों की भी इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने बताया कि 2011 के सर्वे के आधार पर हर गांव में गरीब आवास उपलब्ध करवाए जा चुके है। प्रदेश के हर गांव में खेल का मैदान, मुक्तिधाम हो। प्रायमरी और हाई स्कूल की बाउंड्रीवॉल और स्कूलों में टैबल कुर्सी की व्यवस्था हो इस बात पर सरकार का पूरा फोकस है।
 शहरों की तर्ज पर चुनेंगे स्वच्छ ग्राम
स्वच्छता अभियान को ग्रामीण स्तर पर ले जाने तथा ग्रामों में जानजाग्रती फैलाने के लिए अब शहरों की तर्ज पर ग्रामों की चयन भी किया जाएंगा। पंचायत और ग्राम स्तर पर स्वच्छ ग्राम चुने जाएंगे। जिस तरह शहरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर यह अभियान संचालित होगा।
जोबट में चुनाव भाजपा की जीत तय
जोबट उप चुनाव में प्रभारी के रूप में काम देखने वाले मंत्री सिसोदिया ने दांवा किया कि जोबट में भाजपा प्रचंड मतो से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ ट्रायबल बेल्ट को मिला है। ताड़ी और महुए को लेकर सरकार की प्रस्तावित योजना और घर घर राशन डिलिवरी योजना का भी आदिवासी समाज पर गहरे से असर हुआ है। महंगाई के संबंध में सिसोदिया ने कहा कि चुनाव में यह मुद्दा गोण ही रहा।