इंदौर। जमीन के एक जालसाज ने सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटकर किस्तों में प्लॉट बेच डाले। दस्तावेज के रूप में खरीदारों को नोटरी कराई गई। सारा पैसे चुकाने के बाद जब मकान बनाना शुरू किया तो शिकायत हुई। प्रशासनिक अमले ने जांच कर मुकदमा दर्ज करवाया।
मामला बायपास से चंद दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र के दूधिया गांव का है, जो नेमावर रोड पर ही बसा हुआ है। यहां की सर्वे नंबर 17/1 की 6.273 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर मकान बनना शुरू हो गए थे। उसके बाद अशोक जाट नामक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर एक गंभीर शिकायत की। कहना था कि सरकारी जमीन पर मकान बन रहे हैं, जांच कर कार्रवाई की जाए। इस पर तहसीलदार बिचौली हप्सी ने पटवारी नवीन वसूनिया को मौके पर भेजकर जांच कराई। सर्वे किया गया तो राजेश सोलंकी, तेजसिंह, दयाराम और देवेंद्र का मकान बनता पाया गया। जब दस्तावेजों की जांच की तो नोटरी सामने आई।
उनकी तरह कई लोग हैं, जिन्होंने रमेश पिता बद्रीलाल सिसोदिया पीपल्याहाना से प्लॉट खरीदे थे। एक लाख रुपए नकद देने के बाद में पांच हजार रुपए की किस्तें तय की गई थीं। सारा पैसा चुकाने के बाद में मकान बनाने की शर्त रखी गई थी। पूरा पैसा देने वाले ही मकान बना रहे हैं, जबकि कई की किस्त जारी है। ये सारी बातें जब अपर कलेक्टर
पवन जैन को मालूम पड़ी तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर मनीष सिंह को बताया। इस पर सिंह ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। तहसीलदार राजेश सोनी की शिकायत लेकर पटवारी नवीन वसूनिया ने जानकारी खुड़ैल थाने पर दी, जिस पर पुलिस ने सिसोदिया पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया। साथ में सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को भी रुकवा दिया।
इंदौर
सरकारी जमीन पर काट दी कॉलोनी, किस्तों में प्लॉट, जांच के बाद पटवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
- 23 Feb 2022