Highlights

इंदौर

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली महिला की कई थानों में दर्ज हैं शिकायतें

  • 12 Aug 2024

पीथमपुर का पीडि़त पहुंचा था संयोगितागंज एसीपी की शरण में
इंदौर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर महिला द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने पुलिस को शिकायत की है। पीडि़तों से महिला ने अभी तक 39 लाख रुपए की ठगी कर डाली है। महिला के खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
 पीथमपुर निवासी रोहित चौहान (28) ने बताया कि साल 2022 में वो आरोपी महिला रवीना से मिला था,वह टीसीएस में गार्ड की नौकरी करता था। रवीना ने उसे महिला बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर तीन लाख ले लिए। उसके बाद वहां नौकरी नहीं लगी तो एग्रीकल्चर विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी का झांसा दिया। वहां भी बात नहीं बनी तो रेलवे के पार्सल विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। फरवरी 2023 में रोहित और एक अन्य निलेश नामक व्यक्ति को ट्रेनिंग के लिए मुरैना तक भेजा। 7-8 दिन बाद दोनों को वापस बुलवा लिया। उसके बाद महिला ने रोहित को डाक विभाग में भर्ती करवाने का कहा। जब रोहित की नौकरी नहीं लगी तो पैसा वापस मांगा। टुकड़ों-टुकड़ों में करीब 40 हजार वापस किए बाकी पैसे अभी तक नहीं मिले हैं। इसके बाद रोहित कई थानों पर भटका और अंतत: संयोगितागंज एसीपी को शिकायत की।
एसीपी तुषार सिंह का कहना है कि रवीना ने खुद थाने पर शिकायत की थी कि उसे कुछ लोग रूपयों के लिए परेशान कर रहे हैं। इस पर उन सभी को बुलाया गया था। इस पर रोहित चौहान सहित अन्य तीन लोग आए उन्होंने बताया कि उनसे रवीना ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए वसूले और अब लौटा नहीं रही है। इस पर रवीना से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जो एग्रीमेंट उनके  पास है उसमें उसके हस्ताक्षर नहीं है और इन सभी लोगों ने अलग अलग थानों में उसकी शिकायत कर रखी है। इस पर एसीपी तुषार सिंह ने संबंधित थानों में संपर्क किया तो पता चला कि वहां रवीना की पहले से शिकायत दर्ज है। उन्होंने रोहित चौहान सहित अन्य लोगों को कहा कि जंहा उन्होंने रवीना से लेन देन किया था उन संबंधित थानों में जाकर वे उसकी वहां शिकायत करें ताकि ठगी हुई तो उस पर कार्रवाई हो सके।