डैम सेफ्टी पैनल की रिपोर्ट के हवाले से मेधा पाटकर का दावा- बांध से रिस रहा पानी
भोपाल। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने कहा दावा किया है कि सरदार सरोवर बांध से पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने डैम सेफ्टी पैनल की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि ये बांध की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और मध्य प्रदेश समेत 7 राज्यों के लिए बड़ी चुनौती है। साथ ही यह निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करता है। मेधा पाटकर ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा में ये बाते कहीं।
पाटकर ने आगे कहा कि सरदार सरोवर बांध की दीवार से पानी रिस रहा है, जो दर्शाता है कि वह कितना असुरक्षित बना है। यह तथ्य डैम सेफ्टी पैनल के दस्तावेजों से सामने आया है। उन्होंने कहा कि जहां नहर नहीं बनाई जानी थी, वहां गुजरात में बनाई गई। इसका मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र ने विरोध किया था। नहर बनने से वहां ज्यादा पानी की बर्बादी हुई है।
नर्मदा के जलस्तर पर पड़ेगा असर
मेधा पाटकर ने कहा कि आज नर्मदा सूखी पड़ी है। बड़वानी व आस-पास के गांवों के लोगों को पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की बैठक होने वाली है। इसमें गुजरात सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि सरदार सरोवर बांध की दीवार से बड़े पैमाने पर पानी रिसने के कारण बांध का पानी कम किया जाए। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तो गुजरात नहरों का संचालन शुरू कर देगा। इससे मध्य प्रदेश में नर्मदा के जलस्तर पर बुरा असर पड़ेगा।
मध्य प्रदेश को नहीं मिला बिजली उत्पादन का लाभ
पाटकर ने कहा कि अभी भी नर्मदा नदी की स्थिति बेहद खराब है। नर्मदा के आस-पास के शहरों जैसे बड़वानी और कसरावद में जलप्रवाह प्रभावित हुआ है। पाटकर ने पुनर्वास और बिजली उत्पादन का लाभ मध्य प्रदेश को नहीं मिलने पर बांध निर्माण के उद्देश्य पूर्ण नहीं होने का आरोप लगाया।
सच साबित हुई आशंका
नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े देवी सिंह पटेल ने कहा कि हमारा संगठन 36 साल से जो आशंका जता रहा था, वह सच साबित हो रही है। कई जगह नर्मदा का जलप्रवाह बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब सवाल नर्मदा के अस्तित्व को बचाने का है।
DGR विशेष
सरदार सरोवर बांध की सुरक्षा पर खतरा!
- 24 Aug 2021