इंदौर। सरवटे बस स्टैंड की नई अत्याधुनिक बिल्डिंग बनकर तैयार है। नए साल में बस स्टैंड को इंदौर को सौगात के रूप में दिए जाने की चर्चा चल रही है।
शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित सरवटे बस स्टैंड को 2018 के मई महीने में गिराकर नया बनाने का काम शुरू किया गया। काम 26 अप्रैल 2019 में शुरू हुआ। कोरोना महामारी 2020-21 की वजह से तय की गई समय सीमा में सरवटे बस स्टैंड बन नहीं सका। बार-बार मियाद बढ़ाई गई। अब जाकर भवन पूरी तरह बन गया है। फिनिशिंग टचिंग पुताई का काम 15 दिसंबर तक पूरा करवा लिया जाएगा। अब जनवरी 2022 में किसी भी शुभ मुहूर्त में बस स्टैंड का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जनवरी 2021 में यह काम पूरा हो जाना था लेकिन दिसंबर 2021 में याने एक साल देरी से काम पूरा हुआ है। 4 नवंबर दीपावली तक बस स्टैंड पूरा कर दीपावली पर भी उद्घाटन की बात कही गई थी लेकिन वैसा भी नहीं हो सका। सरवटे बस स्टैंड का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों करवाया जाना है। धार रोड को सुपर कॉरिडोर से जोडऩे वाली सड़क का भी उदघाटन होना है क्योंकि बिजासन से धार रोड सड़क एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को दी जाना है ऐसे में लगे हाथ नई सड़क का शुभारंभ भी हो जाएगा। यह सड़क का शुभारंभ भी हो जाएगा। यह सड़क सुपर कॉरिडोर से धार अहमदाबाद रोड के साथ ही पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगी।
इंदौर
सरवटे बस स्टैंड की नई बिल्डिंग तैयार, नए साल में मिलेगी सौगात
- 22 Nov 2021