Highlights

दिल्ली

सर्दी के मौसम में इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

  • 09 Dec 2022

नई दिल्ली। देश भर में सर्दी ने दस्तक दे दी है और कई राज्यों में अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है। वहीं सर्दी के इस मौसम में तमिलनाडु और पुदुचेरी में भीषण बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि 'मंडूस' चक्रवात के असर के चलते बारिश होनी है। इस बीच तमिलनाडु में प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। छह जिलों में स्कूलों एवं कॉलेजों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। चेन्नै, तिरुवल्लूर, चेंगालपट्टू, कांचीपुरम, वेल्लोर और रानिपपेट्टाई जिलों के कलेक्टरों ने शुक्रवार को संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया। इसके अलावा कुछ अन्य प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट्स को भी बंद कर दिया गया है। 
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंडूस चक्रवात पुदुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच आ सकता है। तमिलनाडु सरकार ने मंडूस चक्रवात के मद्देनजर कई कदम उठाए हैं। 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ आज यह चक्रवात पुदुचेरी और श्रीहरिकोटा से होकर गुजर सकता है। तमिलनाडु के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। खासतौर पर तंजावुर और कांचीपुरम में ज्यादा बारिश होने की आशंका है। तमिलनाडु के 10 जिलों में एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। 
तमिलनाडु के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी में भी बारिश हो सकती है। चेन्नै में सरकार ने 169 रिलीफ सेंटर बनाए हैं और 807 पंपों को तैयार रखा गया है ताकि कहीं जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा 121 शेल्टर और 5093 रिलीफ सेंटर भी बनाए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंडूस चक्रवात के असर से एक तरफ आंध्र, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ राज्यों में सर्दी थोड़ी बढ़ सकती है। यही नहीं हवा में तेजी होने से प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान