इंदौर। सराफा बाजार में शनिवार रात पति के साथ खरीदारी करने पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़ हो गई। इस दौरान आरोपियों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सराफा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जूनी इंदौर में रहने वाली 23 साल की महिला की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद यामीन, मोहम्मद अली और शाहरुख के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रात 8 बजे पति के साथ शॉपिंग करने आई थी। यहां रॉयल मार्केट के सामने अटाला बाजार से निकल रहे थे। इस दौरान तीन लडक़े वहां से निकले। एक लडक़े ने करीब आकर गलत तरीके से टच किया और निकल गया। उसे भैया कहते हुए कहा कि क्या बदतमीजी कर रहे हो। इस पर दूसरा लडक़ा करीब आया। अपशब्द कहते हुए कहा कि हाथ ही तो रखा है। इसके बाद तीनों कहने लगे कि यहां से निकल जाओ नहीं तो दोनों को पीटेंगे। पति समझाने गए तो तीनों ने मारपीट की। मार्केट में अन्य लोग इक_ा हुए तो वह भाग गए। बाद में थाने आकर मामले की शिकायत की।
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़
आजाद नगर में भी एक आरोपी ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया है। आजाद नगर टीआई नीरज मेंढा के मुताबिक छात्रा 11वीं क्लास में पढ़ती है। वह अपने माता-पिता के साथ रविवार रात थाने आई। उसने बताया कि एक लडक़ा नवरात्रि के समय से उसका पीछा कर रहा है। रविवार को वह जब किराना लेने जा रही थी तब आरोपी उसके पास आया और मोबाइल नंबर मांगा। छात्रा ने इनकार किया तो आरोपी ने हाथ पकड़ा। इस पर छात्रा के चिल्लाने पर पास खड़े एक व्यक्ति आए और लडक़े को डांटा तो वह भाग गया। बाद में वह छात्रा के घर पहुंचा और उसके घर के बाहर चिल्लाते हुए प्यार का इजहार करने लगा। छात्रा का भाई और मां बाहर आए तो आरोपी वहां से भी भाग गया। रात 8 बजे पिता को पूरी घटना बताने के बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।
इंदौर
सराफा में महिला से छेड़छाड़, सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे
- 22 Oct 2024