रीवा। रीवा जिले के लौर थाना अंतर्गत भुअरी ब्रिज के पास 11 लाख की लूट का शिकार हुआ सराफा व्यापारी लगातार दूसरी बार वारदात से डरा सहमा है। परिवार से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि 6 माह पहले भी दुकान का शटर तोड़कर कर 4 लाख की ज्वेलरी अज्ञात बदमाशों ने पार कर दी थी। तब पुलिस ने एफआईआर के नाम पर खानापूर्ति कर दी थी। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोरों के फुटेज थे, फिर भी पुलिस नहीं खोज पाई।
नतीजन मंगलवार की शाम आधा दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर 6 ्यत्र चांदी के आभूषण व 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी सहित 50 हजार नकदी रुपयों से भरा बैग छींनकर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने व्यापारी को एसजीएमएच रीवा भेजा। जहां बुधवार की शाम वरिष्ठ चिकित्सकों ने हालत में सुधार देखते हुए छुट्टी दे दी थी। इधर लौर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना की कहानी
देवतालाब के कपड़ा मार्केट में महेश ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान चलाने वाले नंदलाल सोनी पुत्र स्व. गोमती सोनी (52) निवासी बहेरहाकला (सेमरिया) मंगलवार की शाम 6.30 बजे दुकान बंद कर घर के लिए रवाना हुए। जबकि बेटा रावेन्द्र सोनी सब्जी आदि खरीदने के लिए बाजार में रूक गया। जैसे ही नंदलाल शाम 6.45 बजे भुअरी ब्रिज वेयर हाऊस के सामने पहुंचे तो पीछे से एक बाइक में आए तीन बदमाश ओवरटेक किए। ऐसे में व्यापारी ने अपनी बाइक धीमी की। तभी सामने से 4 अन्य बदमाश आकर दौड़ पड़े। जब तक वह कुछ समझता तब तक रॉड से हमला बोल दिया। हालांकि हेलमेट के कारण रॉड फिसलकर कंधे में लगा। जिससे व्यापारी रुककर गिर गया। फिर भी कई बार ?प्रहार किए। जिससे हेडमेट टूट गया। लेकिन सिर, हाथ और पैर में हमला बोलते रहे। जब अधमरा हो गया तो बैग लेकर दो बाइक में सवार होकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए।
बैग में 200 ग्राम सोना व 6 किलो चांदी
व्यापारी ने एफआईआर में लिखाया है कि बैग में सोने के झुमका 3 जोड़ी, लैकेट छोटी-बड़ी 10 नग, टाप्स 6 नग, नाक की कील 25-30 नग,जेन्ट्स अंगुठी 2 नग, लेडीज अंगुठी 3 नग, महाराष्ट्रियन लाकेट 5 पीस, मनचली 25 नग, मंगलसूत्र सोने की गुरिया 6 पीस एवं 6 पीस छोटा दाना, नाक की नथिया 12 पीस, सुई धाना 3 जोड़, 2 नग डबल कुंदा की लैकेट शामिल है। ओवर हाल 200 ग्राम सोने का कीमत 6 लाख बताई गई। इसी तरह चांदी के जेवरातों में पायल 30 जोड़ी, बिछिया 30 जोड़ा, करधन 2 पीस, 3 लर झूल, एक-एक पाव का बाम्बे बेल्ट, एक नग हाफ सेट, दो नग पायजेब, एक जोड़ा सेट बिछिया, 3 सेट हाथ की अंगुठी, सादी 25 पीस, बचकानी पायल 1 जोड़ी, चौरासी 2 सेट 45-45 दाने वाली, बचकानी सकरी दो पीस और फुटकर सामान 100 ग्राम, चांदी की झुमकी व तार 20 ग्राम ओवरहाल 6 किलो चांदी 4.50 लाख व 50 हजार कैश शामिल है।
राज्य
सराफा व्यापारी के साथ दूसरी बार वारदात- 6 महीने पहले दुकान का शटर तोड़कर 4 लाख की ज्वेलरी चुराई, अब जानलेवा हमला कर 11 लाख लूटे
- 24 Feb 2022