सीहोर। सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम पर रविवार सुबह श्रद्धालुओं पर भालू ने हमला कर दिया। इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालु मंडीदीप के बताए जा रहे हैं। वे अपने तीन साथियों के साथ में सलकनपुर में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए आए थे, तभी मंदिर के ऊपर सीढ़ियों पर भालू ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी गजेंद्र कुशवाह, आनंद एवं एक अन्य साथी रविवार को सलकनपुर में दर्शन करने के लिए आए थे। वे सीढ़ी मार्ग से ऊपर पहुंचे थे, तभी मंदिर के नीचे सीढ़ियों पर जंगल से आए दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले से वहां पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
अवकाश पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु-
रविवार को अवकाश के कारण सलकनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं। भालू ने गजेंद्र कुशवाह पर तेज हमला किया है। उनको टांके लगे हैं। आनंद के पैर में भालू ने हमला किया। जैसे ही भालुओं ने श्रद्धालु गजेंद्र एवं आनंद पर हमला किया तो थोड़ी देर के लिए वे भी कुछ समझ नहीं पाए।
बाद में वहां मौजूद लोगों ने शोर-शराबा करके भालुओं का भगाया और घायलों को रेहटी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर डॉ एके नायर एवं उनकी टीम ने तत्काल घायल गजेंद्र कुशवाह एवं आनंद का इलाज शुरू किया। गजेंद्र कुशवाह पर तेज हमला है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है।
राज्य
सलकनपुर में श्रद्धालुओं पर भालुओं का हमला, दो घायल, अस्पताल में भर्ती करवाया
- 28 Aug 2023