Highlights

मनोरंजन

सलमान खान को मिल रही धमकियों पर कंगना रनौत बोलीं- डरने की कोई जरूरत नहीं

  • 01 May 2023

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में सुरक्षित है और इसलिए सिक्योरिटी के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कंगना रनौत ने कहा, "हम कलाकार हैं। सलमान खान को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से सुरक्षा दी गई है, तो फिर डरने की कोई जरूरत नहीं है।"
कंगना रनौत ने कहा, "जब मुझे धमकियां मिल रही थीं, तब मुझे भी सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई थी, आज देश सुरक्षित हाथों में है। हमें किसी चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है।" बता दें कि कंगना रनौत रविवार को गंगा आरती के लिए हरिद्वार पहुंची थीं। इसके बाद वह केदारनाथ धाम जाएंगी। कंगना रनौत ने कहा, "मैं हमेशा से केदारनाथ धाम जाना चाहती थी और अब फाइनली ये हो रहा है।"
मालूम हो कि जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी गई है। सलमान खान ने एक न्यूज शो पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि सिक्योरिटी इनसिक्योरिटी से बेहतर है। सलमान खान ने 'आप की अदालत' में कहा, "अब सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं हो पाता है। उससे भी बड़ी बात ये है कि मैं जहां भी जाता हूं तो ट्रैफिक में मेरी वजह से लोगों को दिक्कत हो जाती है और फिर लोग मुझे लुक देते हैं।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान